हमास पर इस्राइल की सैन्य कार्रवाई पर नेतन्याहू बोले- मध्य पूर्व का नक्शा बदल डालेंगे

आतंकी संगठन हमास की ओर से इस्राइल पर किए गए हमलों में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। दूसरी तरफ इस्राइल की तरफ से गाजा पट्टी पर आतंकियों के खिलाफ की गई कार्रवाई का असर भी दिखने लगा है। दोनों ही तरफ से अब तक इस संघर्ष में 1100 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। इस्राइल में अब तक 700 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। दूसरी तरफ गाजा पट्टी में 400 से अधिक की मौत हुई है।

ईरान ने इस्लामिक देशों की बैठक बुलाई

इस्राइल और हमास के हिंसक टकराव के बीच ईरान ने इस्लामिक देशों की बैठक बुलाई है। ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) यानी इस्लामिक सहयोग संगठन के तहत 57 देश हैं। इनमें 40 से अधिक देश मुस्लिम बहुल आबादी वाले हैं। इस्राइली सरकार के साथ काम कर चुके बड़े अधिकारी हमास के हमलों के बाद ईरान पर आरोप लगा चुके हैं। ऐसे में ईरान की बैठक पर भी दुनियाभर की नजरें टिकी होंगी।

इस्राइल में युद्ध के बीच यूरोपीय देशों की बैठक बुलाई गई

इस्राइल में युद्ध के बीच यूरोपीय देशों की बैठक बुलाई गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मध्य पूर्वी क्षेत्र के देशों के लिहाज से इस्राइल की सैन्य कार्रवाई बेहद अहम है। फलस्तीन इस्राइल पर दमन के आरोप लगाता रहा है। इसी बीच हमास के आतंकी हमलों के बाद हालात पूरी तरह बदल चुके हैं। नजरें यूरोपीय देशों की बैठक पर है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि वे हमास के नापाक मंसूबों को नेस्तनाबूंद करने के लिए पूरी ताकत का इस्तेमाल करेंगे।

हमास पर इस्राइल की कार्रवाई से मध्य पूर्व का नक्शा बदल डालेंगे: नेतन्याहू

हमास के आतंकी हमलों को इस्राइली संप्रभुता पर हमला बताते हुए प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पहले दिन ही साफ कर चुके हैं कि हमास को नेस्तनाबूंद करने में इस्राइल कोई कसर बाकी नहीं रखेगा। उन्होंने कहा कि हमास के खिलाफ इस्राइली सेना की कार्रवाई ऐसी होगी जिससे आने वाले दिनों में मध्य पूर्व का पूरा भौगोलिक नक्शा बदल जाएगा। दक्षिणी सीमा वाले इलाकों में मेयर के साथ बैठक के दौरान नेतन्याहू ने यह बयान दिया।

इस्राइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने सोमवार को हमास शासित गाजा पट्टी की “पूर्ण घेराबंदी” का आदेश दिया। गौरतलब है कि आतंकवादी समूह- हमास के हमलों में 700 से अधिक इस्राइली नागरिक मारे गए। रक्षा मंत्री गैलेंट वर्तमान में आईडीएफ (इस्राइल रक्षा बल) दक्षिणी कमान के प्रमुख मेजर-जनरल यारोन फिंकेलमैन के साथ मिलकर हमास के हमलों की चपेट में आए इलाकों का मूल्यांकन कर रहे हैं। गैलेंट के हवाले से कहा गया, “मैंने एक आदेश दिया है – गाजा पूरी तरह से घेराबंदी में रहेगा। कोई बिजली, भोजन या ईंधन (गाजा को नहीं दिया जाएगा) दिया जाएगा। हम बर्बर आतंकवादियों से लड़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *