
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने गुरुवार को हेरोइन तस्करी मामले में गैंगस्टर लारेंस विश्नोई के खिलाफ अहमदाबाद की विशेष अदालत में पूरक चार्जशीट दाखिल की। गत वर्ष गुजरात एटीएस ने 200 करोड़ की 40 किग्रा हेरोइन जब्त की थी। आरोपितों से पूछताछ के बाद ड्रग तस्करी में विश्नोई की भूमिका सामने आई थी।
एनआइए के प्रवक्ता ने बताया कि चार्जशीट में सूचना प्रौद्योगिकी एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और आतंक रोधी कानून गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) एक्ट के प्रविधानों के अतिरिक्त आइपीसी की अन्य धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि गत वर्ष 14 सितंबर को गुजरात एटीएस ने भारतीय तटरक्षक बल के साथ संयुक्त अभियान चलाकर कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह के निकट बीच समुद्र में मछली पकड़ने वाली पाकिस्तानी बोट को रोका और 200 करोड़ रुपये की 40 किग्रा हेराइन जब्त की थी। एक बोट में सवार छह पाकिस्तानी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया था।
अहमदाबाद एटीएस ने 15 सितंबर 2022 को मामले में एफआइआर दर्ज की थी। इसके बाद एनआइए ने 20 अगस्त 2023 को मामला फिर दर्ज करते हुए जांच अपने हाथ में ले ली।