
शाहदरा जिला साइबर सेल ने नामी कंपनियों की फर्जी वेबसाइट बनाकर धोखाधड़ी और करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले जालसाजों के गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने दिल्ली से चार जबकि बिहार से तीन जालसाजों को गिरफ्तार किया है। आरोपी देशभर में 2100 लोगों से करीब 5 करोड़ रुपये की ठगी कर चुके हैं और इनके खिलाफ देशभर में 67 मामले दर्ज हैं।
आरोपी वेब सॉल्यूशंस के लिए फैमिली हेल्प डॉट इन नाम से एक फर्म चलाते थे। इनके कब्जे से पुलिस ने 11 मोबाइल, जाली नाम और पते पर लिए गए 100 से अधिक सिम, 3 लैपटॉप, 4 चेक बुक और 5 एटीएम बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 7 अक्तूबर को विजय पाहवा ने शाहदरा साइबर सेल में ठगी की शिकायत की। जिसमें बताया कि वह एक ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदना चाहते थे। जिसके लिए ऑनलाइन सर्फिंग कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें http://energy.simpleone.online वेबसाइट दिखा। जिस पर इलेक्ट्रिक स्कूटी उपलब्ध थी।
लिंक पर क्लिक करते ही उन्हें एक मोबाइल नंबर मिला। शिकायतकर्ता ने मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। जिसने उन्हें ऑनलाइन स्कूटी बेचने का आश्वासन दिया। उन्हें स्कूटी के विभिन्न मॉडल भेजे गए। पीड़ित ने आरोपियों के दिए बैंक खाते में 1.15 लाख रुपये डाल दिए। उसके बाद आरोपियों ने पीड़ित के सवालों का जवाब देना बंद कर दिया। बाद में पता चला कि पीड़ित को एक जैसी दिखने वाली वेबसाइट के जरिए ठगा गया है। शिकायत पर साइबर सेल ने मामला दर्ज कर लिया।