Israel Hamas War : गाजा में 100 ठिकानों पर बमबारी ,हमास का नौसेना कमांडर ढेर

इस्राइल ने गाजा पट्टी में हमास के 100 से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया है। इसमें उसके टनल और हथियारों के डिपो शामिल हैं। इस्राइल के हवाई हमले में हमास का एक और शीर्ष कमांडर मबदुह शालबी भी मारा गया है। इस्राइल ने साफ कर दिया है कि गाजा पट्टी में हमास के नेतृत्व और उसके सैन्य क्षमता को पूरी तरह से खत्म करने के बाद उसका अभियान पूरा हो जाएगा। रक्षामंत्री योव गैलेंट ने कहा कि गाजा पट्टी पर नियंत्रण की उसकी कोई योजना नहीं है।

इस्राइली सेना ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक में भी अभियान चलाकर 5 बच्चों समेत 13 फलस्तीनियों को मार गिराया। शालाबी समुद्र के रास्ते इस्राइल के खिलाफ आतंकी हमलों में शामिल था। उसे हमास के एक ऑपरेशनल कमांड सेंटर में निशाना बनाया गया। वहीं, गाजा पट्टी में जमीनी हमले से पहले इस्राइली सेना ने लेबनान से लगने वाली सीमा पर अपने सबसे बड़े शहर किर्यत शमोना को खाली करने का आदेश दिया है। इस्राइल को हिज्बुल्ला की तरफ से हमले की आशंका है। इस्राइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि गाजा पर हमले के लिए तीन चरणों की रूपरेखा तैयार की गई है। पहला चरण वर्तमान सैन्य अभियान है जिसका उद्देश्य हमास के बुनियादी ढांचे को नष्ट करना है। दूसरा चरण कम आक्रामक होगा, इसमें जहां-तहां से उठने वाले प्रतिरोध को खत्म किया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471