
12 दिनों से जारी इजरायली घेराबंदी के बीच बाहरी दुनिया से मानवीय सहायता लिए 20 ट्रक शनिवार को गाजा पट्टी में दाखिल हुए। ये ट्रक मिस्त्र के रफाह बार्डर के रास्ते गाजा पहुंचे। अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद इजरायली सेना ने केवल 20 ट्रकों में लदी राहत सामग्री को ही गाजा में प्रवेश की अनुमति दी है।
संयुक्त राष्ट्र ने जल्द ही और सामग्री भेजने की बात कही है। लेकिन इससे पहले की रात इजरायली वायुसेना ने गाजा पर भारी बमबारी की। इसमें कई आवासीय भवन नष्ट होने और 50 फलस्तीनियों के मारे जाने की सूचना है। सात अक्टूबर के बाद से जारी इजरायली बमबारी में अभी तक गाजा पट्टी के 4,385 लोग मारे जा चुके हैं और 13,617 घायल हुए हैं। मरने वालों में 1,756 बच्चे शामिल हैं।