
पाकिस्तानी रेंजरों के साथ मवेशी लेकर भारतीय सीमा में घुस आए नागरिकों के एक समूह को भगाने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों को चेतावनी फायरिंग करनी पड़ी। इसके बाद यह समूह पाकिस्तानी सीमा में लौट गया। यह घटना अरनिया सेक्टर में चिनाज पोस्ट के पास शनिवार दोपहर बाद की है।
सूत्रों के अनुसार शनिवार को दोपहर साढ़े 12 बजे आईबी पर तैनात 120 बटालियन बीएसएफ के जवानों ने देखा कि 20 पाकिस्तानी नागरिकों का समूह मवेशियों तथा कुत्तों के साथ भारतीय सीमा में घुस आया है। इनका नेतृत्व तीन पाकिस्तानी रेंजर कर रहे थे। जब यह समूह आईबी के काफी करीब आ गया तो बीएसएफ जवानों ने चेतावनी के लिए हवा में दो गोलियां चलाईं। इसके बाद यह समूह व रेंजर लौट गए। हालांकि, पाक रेंजरों ने फायरिंग का कोई जवाब नहीं दिया। बीएसएफ की ओर से घटना के संबंध में कोई बयान जारी नहीं किया गया है।