
अफगानिस्तान में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप 1.09 बजे आया, जिसका केंद्र 150 किलोमीटर की गहराई में था। बता दें, 15 दिन के भीतर चौथी बार अफगानिस्तान की धरती भूकंप से हिली है। 11 अक्तूबर को हेरात प्रांत में आए 6.1 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में 4,000 से अधिक लोगों की मौत हुई थी।