
Elon Musk की स्वामित्व वाले प्रसिद्ध सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स, जिसे पहले Twitter के नाम से जाना जाता था, उसने दो नए मेंबरशिप प्लान लॉन्च किए हैं, इसमें एक एड फ्री प्लान है। एक्स ने इसे Premium Plus नाम दिया है। प्रीमियम+ सब्सक्रिप्शन के लिए यूजर्स को हर महीने 16 अमेरिकी डॉलर प्रति माह ( भारतीय रुपयों में मौजूदा समय के मुताबिक 1334 रुपये) चुकाने होंगे।
प्लान के तहत रिप्लाई बूस्ट का ऑप्शन मिलेगा। यूजर्स को इसमें फॉर यू और फॉलोइंग फीड से विज्ञापन हटाने की भी इजाजत होगी।
दूसरे स्कीम को Basic कहा गया है, इसके लिए यूजर को प्रति माह 3 अमेरिकी डॉलर चुकाने होंगे। यह ब्लू चेकमार्क के साथ नहीं आता है, लेकिन इसमें पोस्ट एडिट करने और लंबे टेक्स्ट और वीडियो पोस्ट करने की क्षमता जैसी बुनियादी सुविधाएं शामिल हैं।