
इस्राइल और हमास के बीच संघर्ष को अब तीन हफ्ते बीत चुके हैं। इस बीच गाजा पट्टी में छिपे आतंकियों को मारने के लिए इस्राइल की वायुसेना का अभियान जारी है। बीते 21 दिनों में दोनों तरफ से नौ हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। जहां इस्राइल पर हमास के हमले में 1400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई, तो वहीं गाजा पट्टी में इस्राइली एयरस्ट्राइक में 7500 हजार के करीब जानें गईं हैं। इस बीच इस्राइल ने दावा किया है कि उसने शुक्रवार रात को बमबारी में गाजा में 150 से ज्यादा अंडरग्राउंड सुरंगों को निशाना बनाया।
गाजा पट्टी पर इस्राइली बमबारी तेज होने के बीच, न्यूयॉर्क सिटी के प्रसिद्ध ‘ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल’ के मुख्य परिसर में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने युद्धविराम की मांग करते हुए नारेबाजी की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 200 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया और उन्हें रेलवे स्टेशन से बाहर ले जाया गया। प्रदर्शनकारियों को कुछ समय के लिए हिरासत में लिया गया, समन जारी किया गया और फिर उन्हें रिहा कर दिया गया।
इस्राइल ने तुर्किये से अपने दूतावास के कर्मचारियों को वापस बुलाएगा। इस्राइल ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन की ओर से गाजा में उसके सैन्य अभियान की आलोचना के बाद वह तुर्की से अपने राजनयिकों को वापस बुला रहा है। विदेश मंत्री एली कोहेन ने एक्स पोस्ट के जरिए कहा कि तुर्किये से आ रहे गंभीर बयानों को देखते हुए मैंने इस्राइल और तुर्की के बीच संबंधों का पुनर्मूल्यांकन करने के लिए वहां अपने प्रतिनिधियों की वापसी का आदेश दिया है।