
इजरायल-हमास युद्ध 7 अक्टूबर से जारी है। आज खूनी जंग का 26वां दिन है और दोनों ही तरफ से अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को यह साफ कह दिया कि गाजा में इजरायल का युद्ध लंबा है, लकिन इसमें हमें विजय हासिल होगी।
एक बयान में उन्होंने बढ़ते सैन्य नुकसान पर भी शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ‘हम एक कठिन युद्ध में हैं। यह एक लंबा युद्ध होगा। मैं इजरायल के सभी नागरिकों से वादा करता हूं। हम काम पूरा करेंगे। हम जीत तक आगे बढ़ेंगे।’
जंग की बीच बुधवार को दर्जनों विदेशी पासपोर्ट धारकों ने गाजा से मिस्र तक राफा क्रॉसिंग की ओर प्रवेश किया। तीन सप्ताह से अधिक समय पहले इजरायल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद यह पहली बार है कि जब विदेशी पासपोर्ट धारकों को घिरे क्षेत्र से बाहर जाने की अनुमति दी गई है।