
अल्मोड़ा-रानीखेत सड़क पर एक कार 50 मीटर गहरी खाई में गिर कई। जिससे चालक की मौत हो गई। इधर सड़क हादसे में दुकानदार चलाने वाले व्यापारी की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है।
जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह अल्मोड़ा-रानीखेत सड़क पर मजखाली, बब्बरखोला के पास अल्टो कार संख्या यूके 01 सी 3818 अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में पलट गई। आसपास के लोग घटनास्थल की तरफ दौड़े और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने लोगों की मदद से कार चालक कैलाश सिंह (56) पुत्र नारायण सिंह निवासी बब्बरखोला, मजखाली को खाई से निकालकर उप जिला चिकित्सालय रानीखेत पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के मुताबिक अस्पताल पहुंचने से पहले की उसकी मौत हो चुकी थी।