
नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ उनकी ही पार्टी के नेता ने मोर्चा खोल दिया है। अमृतसर जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी एडवोकेट गगन भाटिया ने पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस हाईकमान को पत्र लिखा है। एडवोकेट भाटिया ने प्रेस क्लब ऑफ अमृतसर में प्रेसवार्ता भी रखी। मगर वार्ता शुरू होने से पहले ही भाटिया के पास पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग समेत पार्टी के तमाम नेताओं के फोन आना शुरू हो गए। इसके बाद उन्होंने पत्रकार वार्ता स्थगित कर दी थी।
हाईकमान को लिखे पत्र में गगन भटिया ने लिखा कि नवजोत सिंह सिद्धू के कहने पर अमृतसर में किसी भी व्यक्ति को नगर निगम चुनाव का टिकट न दिया जाए। आज तक जितने भी लोगों को पिछले नगर निगम चुनाव में टिकट दिया गया, वह सभी जीतने के बाद आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। जब से सिद्धू पार्टी में आए हैं तब से कांग्रेस में गुटबंदी बढ़ी है। सिद्धू ने पार्टी को प्रमोट करने की जगह सिर्फ अपने आप को ही प्रमोट किया है। उन्होंने कहा कि जो नेता अपने आप को अमृतसर की सेवा के लिए कसमें खाता रहा है, यह भी कहा कि वह अमृतसर छोड़कर नहीं जाएगा।