
फिरोजपुर के सीमांत गांव जल्लोके स्थित बीएसएफ की बीओपी के नजदीक एक ड्रोन भारतीय सीमा में हेरोइन की खेप फेंक कर पाकिस्तान लौट रहा था। सरहद पर लगी फेंसिंग के साथ गश्त कर रहे बीएसएफ जवानों ने ड्रोन देखते ही फायरिंग करना शुरू कर दी, परंतु ड्रोन सुरक्षित पाकिस्तान में प्रवेश कर गया।
सोमवार सुबह पंजाब पुलिस और बीएसएफ ने गांव में सर्च अभियान चलाया है। अभी तक बीएसएफ को कुछ भी बरामद नहीं हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक दिवाली की रात साढ़े दस बजे पाकिस्तानी ड्रोन ने भारतीय सीमा में प्रवेश किया। ड्रोन क्या फेंक कर गया इसके बारे में कुछ नहीं पता चला है। ड्रोन जब खेप फेंक कर पाकिस्तान लौट रहा था तब बीएसएफ जवानों की नजर उस पर पड़ी। जवानों ने ड्रोन पर लगभग सात गोलियां दागीं और दो ईलू बम भी दागे। लेकिन ड्रोन सुरक्षित पाकिस्तान की तरफ लौट गया।