
दिल्ली के शकरपुर एफ ब्लॉक में सोमवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब वहां तेज आग लग गई। जिसमें एक 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई।
इलाके से सामने आए वीडियो के अनुसार तारों में शॉट सर्किट होने से घर में आग लग गई थी। आग लगते ही इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई।
इसके बाद दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि वह एक बुजुर्ग की जान नहीं बचा सके। आग लगने से घर में धुआं भर गया था, जिससे 55 वर्षीय अनिता का दम घुट गया और उनकी मौत हो गई।