
राजधानी लखनऊ के बीकेटी के तकिया इलाके में स्कूटी से मामूली टक्कर के बाद गुस्साए बाइक सवार युवक ने असलहा निकालकर फायरिंग कर दी। इससे स्कूटी सवार व्यापारी तो बच गया मगर गोली वहीं पर घर के बाहर खड़ी एक युवती के पैर को छूते हुए निकल गई। व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी बाइक सवार की तलाश शुरू की है।
बीकेटी के भैसामऊ निवासी व्यापारी नागेंद्र यादव रविवार दोपहर डेढ़ बजे स्कूटी से शहर से लौट रहे थे। वार्ड-7 बाना तकिया स्थित क्लाथ हाउस एंड गारमेंट शॉप के पास अचानक सामने आई एक बाइक से स्कूटी की मामूली टक्कर हो गई। बाइक सवार युवक कान में लीड लगाए था। नागेंद्र के टोकने पर वह झगड़ा करने लगा। आसपास के लोगों ने मामला शांत करा दिया और दोनों लोग वहां से चले गए।