
नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोपी छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। छात्रा के गर्भवती होने पर मामला खुला। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया था। दूसरे दिन पुलिस आरोपी तक पहुंचने में कामयाब रही।
पुलिस के मुताबिक भेटोली, अयारपानी निवासी स्नातक छात्र अभिषेक कुमार (20) ने हवालबाग निवासी एक नाबालिग छात्रा से सोशल मीडिया पर दोस्ती बढ़ाई। आरोप है कि उसने बहलाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और वह गर्भवती हो गई। बीते मंगलवार को नाबालिग को पेट दर्द होने पर परिजन उसे महिला अस्पताल ले गए तो मामले का पता चला। दादा ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी थी। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी की खोजबीन शुरू की। देर शाम पुलिस ने आरोपी को नगर के चौघानपाटा से गिरफ्तार कर लिया।