
इस्राइल और हमास के बीच युद्ध जारी है। युद्ध में अब तक 14 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच हमास ने शुक्रवार सुबह 13 इस्राइली बंधकों को रिहा कर दिया। बंधकों की रिहाई को लेकर अमेरिका ने कहा कि आज का दिन कड़ी मेहनत का परिणाम है। सभी बंधकों ने भयानक जुल्म देखे हैं। बता दें, बंधकों की रिहाई के एवज में इस्राइल ने चार दिन का युद्ध विराम घोषित किया है।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि आज सुबह 13 इस्राइली लोगों को रिहा कर दिया गया। सभी बंधक भयानक जुल्म सह कर आए हैं। पहले दिन जब हमास के आतंकियों ने लोगों को बंधक बनाया तब से मैं अपनी टीम के साथ चौबीस घंटे काम कर रहा हूं। लड़ाई को रोकने के लिए मैं लगातार दबाव डाल रहा हूं। मैंने सुनिश्चित किया कि गाजा में मानवीय सहायता पहुंचे और बंधकों की जल्द से जल्द रिहाई हो। आज बंधकों की रिहाई उसी कठोर मेहनत का परिणाम है, जो हम पहले दिन से कर रहे हैं।