
प्राकृतिक आपदाओं की चुनौतियों से निबटने और क्षति के न्यूनीकरण की रणनीति को लेकर भारत समेत विश्व के 70 देशों के विशेषज्ञ और विज्ञानी मंगलवार से दून में मंथन में जुटेंगे। अवसर होगा छठवां विश्व आपदा सम्मेलन, जिसकी मेजबानी इस बार उत्तराखंड कर रहा है।
सम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। इस अवसर पर वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अनुभव पर आधारित पुस्तक रेजिलिएंट इंडिया का विमोचन भी करेंगे। पुस्तक में बताया गया है कि किस तरह प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के आपदा प्रबंधन माडल को बदलकर ज्यादा प्रभावी बनाया है। यह सम्मेलन उत्तराखंड समेत अन्य हिमालयी राज्यों के लिए अधिक महत्वपूर्ण साबित होगा।
उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद और डिजास्टर मैनेजमेंट इनिशिएटिव एंड कन्वर्जेंस सोसायटी हैदराबाद के संयुक्त तत्वावधान में यह सम्मेलन ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेंटर में होगा।