
जम्मू कश्मीर में लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियों और मतदाता सूचियों की जारी सारांश पुनरीक्षण प्रक्रिया की मौजूदा स्थिति का चुनाव आयोग मंगलवार को बैठक कर समीक्षा करेगा। इस बैठक में प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके पोले और सभी 20 जिलों के जिला उपायुक्त भाग लेंगे। वर्चुअल मोड पर दोपहर बाद शुरू होने वाली इस बैठक में चुनाव आयेाग और प्रदेश निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।
संबंधित अधिकारियों ने बताया कि बैठक में जम्मू कश्मीर में लोकसभा चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों पर चर्चा होगी। इसमें यहां में भौगोलिक और सुरक्षा चुनौतियों को लेकर भी बात होगी। इसके अलावा प्रदेश में जारी मतदाता सूचियों की सारांश पुनरीक्षण प्रक्रिया की भी समीक्षा की जाएगी।