
अमेरिका के मुख्य उप एनएसए जॉन फाइनर ने सोमवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की। अमेरिका द्वारा खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश के प्रयास को लेकर भारत पर आरोप लगाने के बाद दोनों देशों में पहली उच्चस्तरीय बैठक है। विदेश मंत्री ने मुलाकात पर कहा, उनसे मिलकर द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने पर चर्चा की गई।
जयशंकर ने कहा, फाइनर से साथ वैश्विक स्थिति पर उपयोगी विचार-विमर्श हुआ। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि जयशंकर और फाइनर के बीच हुई बातचीत के दौरान पन्नू की हत्या की साजिश का मुद्दा भी उठा। जानकारों का मानना है कि उच्च स्तरीय संवाद दोनों देशों के संबंधों के लिहाज से अच्छा कदम है।