
अखनूर सेक्टर के जोगवा (खौड़) इलाके में नियंत्रण रेखा पर दो से तीन पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने के बाद वहां तैनात भारतीय सेना के जवानों ने गोलीबारी कर ड्रोन वापस पाकिस्तान की ओर खदेड़ा दिया।
घटना मंगलवार रात 7:30 बजे की बताई जा रही है, जब पाकिस्तान के साथ लगती नियंत्रण रेखा के पास तैनात सतर्क सेना के जवानों ने पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे ड्रोन देखे। सेना के जवानों ने ड्रोन पर तुरंत गोलियां चलाना शुरू कर दी।
इसके बाद खतरा देखते हुए ड्रोन वापस पाकिस्तान की ओर चले गए। अंधेरा होने के कारण वहां तलाशी अभियान चलाना संभव नहीं था। अब बुधवार सुबह सुरक्षा बल इलाके में तलाशी अभियान चलाएंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ड्रोन से हथियार या मादक पदार्थ तो नहीं फेंके गए हैं।
सब डिवीजनल पुलिस आफिसर अखनूर मोहन शर्मा ने बताया कि सैन्य अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार ड्रोन को गोलीबारी कर वापस खदेड़ दिया गया है। गौरतलब है कि 23 नवंबर को भी पाकिस्तान की ओर से अखनूर सेक्टर के खौड़ इलाके में हथियारों का जखीरा फेंका गया था, जिसमें ग्रेनेड, पिस्तौल, आइईडी मिली थी।