
ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के महोगढ़ी गांव में मोबाइल फोन चोरी का आरोप लगाकर युवक को महुआ के पेड़ में रस्सी से उल्टा लटका कर पिटाई करने के आरोप में पुलिस ने तीन को बृहस्पतिवार को सुबह गिरफ्तार कर लिया।
उसे पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं। बड़ी बात यह है कि थाने से महज 500 मीटर दूर यह अमानवीय घटना घटी, परंतु पुलिस को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद इसकी जानकारी मिली।
बुधवार को देर शाम सोशल मीडिया पर एक युवक जयशंकर को पेड़ से उल्टा लटकाकर पिटाई करने का वीडियो वायरल होने लगा। इसमें युवक खुद को छोड़ने के लिए गुहार लगाता रहा। कुछ लोग उसे मोबाइल फोन चोरी का आरोप लगाकर पीटते रहे। इस दौरान खड़े लोग रस्सी खोलने की बात कह रहे थे, परंतु आरोपी नहीं माने। मिर्चा पाउडर भी लगाए।
वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने पीड़ित युवक की मां चंद्रकली को थाने में बुलाकर तहरीर लेकर महोगढ़ी गांव निवासी राजेश धरकार, हंसराज धरकार, देवहट निवासी रमेश उर्फ राजेश, भटपुरवा निवासी छोटे लाल उर्फ छोटू के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।