
इजरायली सेना ने शनिवार को पूरे गाजा में हवाई और जमीनी हमले किए। इजरायली सैनिक अब शहरों में भीतर घुसकर सीधी कार्रवाई कर रहे हैं, जहां कड़े प्रतिरोध की आशंका होती है वहां पर हवाई हमले या टैंक से गोलाबारी कर हमास के ठिकानों को नष्ट किया जा रहा है।
इस बीच इजरायली कार्रवाई में गाजा की सबसे पुरानी ओमरी मस्जिद भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। गाजा सिटी में स्थित यह मस्जिद सातवीं सदी की है। मतलब, यह विश्व की सबसे पुरानी मस्जिदों में शुमार है। हफ्ते भर का युद्धविराम खत्म होने के बाद इजरायली सेना ने दक्षिणी गाजा में भी जमीनी कार्रवाई शुरू कर दी। पिछले कई दिनों से इजरायली सैनिक गाजा के दूसरे बड़े शहर खान यूनिस में घुसकर हमास लड़ाकों से आमने-सामने की लड़ाई लड़ रहे हैं।
इजरायली सेना गाजा सिटी की तरह इस शहर पर भी पूरा नियंत्रण स्थापित करना चाहती है। वैसे पूरी गाजा पट्टी में इस समय इजरायली कार्रवाई जारी है। उत्तरी गाजा के शेजैया शहर के स्कूल से इजरायली सेना पर हमले के बाद सैनिकों ने उसे घेरकर कार्रवाई की और वहां मौजूद हमास के लड़ाकों को मार गिराया। इजरायली सेना को इस स्कूल में बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद मिला है।
खान यूनिस के अल-नासेर और नजदीक के अल-अक्सा अस्पतालों में शुक्रवार-शनिवार के 24 घंटों में लड़ाई में मारे गए 133 लोगों के शव और 259 घायल लाए गए। गाजा में दो महीने से जारी युद्ध में अभी तक 17700 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और 50 हजार से अधिक लोग घायल हैं। मारे गए लोगों में हमास के सात हजार लड़ाके होने का अनुमान है।