
रामनगर में रानीखेत रोड पर शनिवार रात तेज रफ्तार आल्टो कार चालक ने बच्चे सहित तीन लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में घायल लोगों ने सरकारी अस्पताल में इलाज कराया। पुलिस ने कार चालक को पकड़ लिया है।
रानीखेत रोड बस अड्डे के सामने अमित चंद्र सब्जी की रेहड़ी लगाते हैं। शनिवार रात सिद्धार्थ नेगी और परविंदर सड़क किनारे खड़े होकर सब्जी ले रहे थे। इतने में तेज रफ्तार कार ने सब्जी के ठेले के साथ ही अमित चंद्र, परविंदर और सिद्धार्थ को जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया जो नशे में धुत बताया जा रहा था। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज किया गया।