
मेडिकल स्टोर की आड़ में युवाओं को नशे की प्रतिबंधित दवाइयां बेच रहे तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी से नशे के कैप्सूल, टैबलेट और इंजेक्शन बरामद हुए हैं।
कोतवाली परिसर में सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर जिले में नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। बताया कि बीती 16 दिसंबर को कोतवाली प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने नशे की सामग्री बेचते हुए राजकुमार निवासी मोहल्ला जुलाहन को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के मेडिकल स्टोर से प्रतिबंधित 144 कैप्सूल, 75 टैबलेट और 44 इंजेक्शन बरामद किए।
बताया कि मोहल्ला जुलाहन में मेडिकल स्टोर का लाइसेंस राजकुमार के भाई चंद्रपाल के नाम पर है। बताया कि बरामद दवाइयां एमबीबीएस चिकित्सक अति आवश्यक स्थिति में रोगियों को लिखते हैं जिन्हें राजकुमार बिना चिकित्सक के पर्चे के बेच रहा था।