
साइबर ठग ने दोस्त बनकर कॉल की और एक युवक के खाते से एक लाख की रकम साफ कर दी। पीड़ित की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित पश्चिमी अंबर तालाब निवासी प्रदीप कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका मनोज नाम का एक दोस्त है। शुक्रवार सुबह उनके पास एक नंबर से कॉल आई। उसने खुद को मनोज बताया और उन्हें आवाज भी मनोज जैसी ही लगी। उसने बताया कि उसके भाई का एक्सीडेंट हो गया है और वह दिल्ली अस्पताल में है। उसे डॉक्टर के खाते में रुपये जमा करने हैं लेकिन उसके मोबाइल से डॉक्टर के गूगल-पे पर रुपये ट्रांसफर नहीं हो रहे हैं।
वह उनके मोबाइल पर रुपये ट्रांसफर कर रहा है। वह डॉक्टर के नंबर पर रुपये ट्रांसफर कर दे। इस पर उसने पहले 100 और बाद में 40 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। उन्होंने विश्वास में आकर उसके बताए नंबर पर 40 हजार रुपये जमा कर दिए। इस बीच उन्होंने अपना खाता चेक किया तो एक लाख रुपये गायब थे। उन्होंने बैंक पहुंचकर जानकारी ली तो पता चला कि जिस नंबर पर उन्होंने 40 हजार रुपये ट्रांसफर किए थे। एक लाख रुपये भी उस नंबर पर ट्रांसफर हुए हैं। उन्होंने दोस्त मनोज के पास कॉल की तो पता चला कि उनके भाई का कोई एक्सीडेंट नहीं हुआ। इस पर उन्हें ठगी का पता चला। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।I