Japan Earthquake: जापान में भूकंप से अबतक 57 की मौत ,भारी नुकसान

पश्चिमी जापान में आए सिलसिलेवार भूकंप के मृतकों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है और कई इमारतें, वाहन तथा नौकाएं भी क्षतिग्रस्त हो गईं। अधिकारियों ने भूकंप के खतरे को देखते हुए मंगलवार को चेतावनी जारी कर कुछ क्षेत्र में लोगों को अपने घरों से दूर रहने को कहा है। सोमवार को इशिकावा प्रांत और आसपास आए भूकंप के करीब 100 झटकों में सर्वाधिक 7.6 तीव्रता का भूकंप भी शामिल था।

इशिकावा में सर्वाधिक मौतें हुईं, जबकि मकानों को काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि, कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन नहीं किया जा सका है। जापानी मीडिया रिपोर्टों में कहा गया कि तटवर्ती शहरों में कीचड़ का सैलाब देखा गया। सरकार के प्रवक्ता योशिमासा हयाशी ने कहा कि कुछ क्षेत्रों में पानी, बिजली और सेलफोन सेवा अभी भी बंद है। निवासियों ने अपने नष्ट हुए घरों और अनिश्चित भविष्य के बारे में दुख जताया है। प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने मंगलवार को कहा कि जापान की सेना ने बचाव प्रयासों में शामिल होने के लिए 1,000 सैनिकों को आपदा क्षेत्रों में भेजा है।

जापान में सोमवार को आए भूकंप में सर्वाधिक तबाही इशिकावा प्रांत में हुई है। यहां कई घर बुरी तरह से नष्ट हो गए हैं, जबकि अधिकांश में टूट-फूट काफी अधिक हुई है। यहां की निवासी मिकी कोबायाशी ने अपने घर में झाड़ू लगाते हुए कहा, ऐसा नहीं है कि यह गंदगी है। दीवार ढह गई है, और आप अगले कमरे में देख सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि हम अब यहां रह सकते हैं। 2007 के भूकंप में भी उनका घर टूट गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471