
साइबर ठग ने एक महिला का फर्जी अकाउंट बनाकर उसके ही रिश्तेदारों और परिचितों को मैसेज भेजकर रुपये मांगे। मामले की जानकारी होने पर पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पड़ताल शुरू कर दी है।
गंगनहर कोतवाली अंतर्गत सुभाषनगर निवासी महिला ने बताया कि साइबर ठग ने फेसबुक पर उसके नाम से फर्जी अकाउंट बनाया हुआ है। साइबर ठग ने उसके अकाउंट पर उसकी तमाम फोटो भी लगाई है। उसके रिश्तेदारों और परिचितों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर उनको अपना फेसबुक फ्रेंड बनाया। आरोपी अब उसके रिश्तेदारों और परिचितों को मैसेज भेजकर रुपयों की मांग कर रहा है। कुछ रिश्तेदारों ने उसे इस बात की जानकारी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। I