
माल रोड में जाखनदेवी के पास सीवर लाइन बिछाने के काम में लगे मिट्टी से लदे ट्रैक्टर ने पूर्व प्रधान को कुचल दिया। इस घटना में उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। चालक मौके से फरार हो गया। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर ट्रैक्टर सीज कर लिया गया है।
माल रोड में जाखनदेवी के पास सीवर लाइन बिछाई जा रहीं है। कार्य के चलते चौपहिया वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित है, जबकि दो पहिया वाहनों का संचालन जारी है। बृहस्पतिवार दोपहर सीवर लाइन बिछाने का काम चल रहा था इसी दौरान बिमोला के पूर्व प्रधान हरीश बिष्ट (50) अपने घर से बुलेट पर लक्ष्मेश्वर तिराहे से नगर की तरफ जा रहे थे। इसी बीच जाखनदेवी के पास विपरीत दिशा से आ रहे मिट्टी से लदे ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी। ट्रैक्टर ट्राली उन्हें घसीटते हुए पैराफिट से जा टकराई। इस घटना में उनका शरीर कुचल गया।
सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई। भाजपा कार्यकर्ता सज्जन लाल टम्टा ने पूर्व सभासद अमित साह मोनू और अन्य लोगों की मदद से उन्हें बेस अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमाॅर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया।