
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों को परखने फिर आएंगे। रामनगरी में उनका लगभग पांच घंटे का कार्यक्रम है। सीएम का हेलीकॉप्टर सुबह 11.10 बजे रामकथा पार्क के हेलीपैड पर उतरेगा। वहां से सवा 11 बजे चल कर हनुमानगढ़ी पहुंचेंगे जहां 11.15 बजे से 11:25 बजे तक दर्शन-पूजन करेंगे।
दोपहर 11:25 बजे वहां से रामजन्मभूमि परिसर के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 11.30 बजे से 11:45 तक दर्शन-पूजन, उसके बाद 11: 45 बजे से 12: 00 बजे तक प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों को मंदिर परिसर में देखेंगे। दोपहर 12.10 बजे वहां से हनुमानगुफा पहुंच 12.40 बजे तक नगर निगम की टेंट सिटी का निरीक्षण करेंगे।
दोपहर 12 .40 बजे वहां से चल कर 12.43 बजे तक साकेत पेट्रोल पंप के पास नगर निगम की ओर से निर्मित टेंट सिटी का निरीक्षण करने के बाद 12.55 बजे यहां से चल कर दोपहर 1.05 बजे उप्र आवास विकास परिषद की ग्रीन फील्ड टाउनशिप पहुंचेंगे। वहां 1:20 बजे तक उप्र पर्यटन विकास निगम की ओर से निर्माणाधीन टेंट सिटी के निरीक्षण का कार्यक्रम है। दोपहर 1: 20 बजे वहां से चलकर 1.30 बजे कच्चा घाट (पुराने सरयू पुल के पूरब) पहुंचेंगे।
वहां दोपहर 1.40 बजे उप्र नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण से प्रदत्त एवं उप्र राज्य पर्यटन निगम से संचालित अयोध्या सोलर सिटी के अंतर्गत सौर ऊर्जा संचालित बोट का शुभारंभ करेंगे। दोपहर 1.40 बजे कच्चाघाट से सरयू अतिथि गृह पहुचेंगे। दोपहर 1: 45 बजे से 2: 15 बजे बजे तक का समय आरक्षित है। दोपहर 2.15 बजे सरयू अतिथि गृह से प्रस्थान करेंगे।