
कश्मीर घाटी में गणतंत्र दिवस पर सुरक्षाबलों को निशाना बनाने व दहशत फैलाने की दो साजिशों को सुरक्षा बलों के सतर्क जवानों ने नाकाम कर दिया है। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सड़क किनारे लगाई इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) को समय रहते बरामद कर लिया गया जबकि उत्तरी कश्मीर के बारामुला के बोनियार में तीन हाइिब्रड आतंकियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है। आतंकी हथियार किसी को सौंपने जा रहे थे।
अधिकारियों के अनुसार, पुलवामा जिले के बदीबाग पाहु इलाके में वीरवार को टिन के एक डिब्बे में संदिग्ध वस्तु होने की सूचना मिली। पुलिस और सेना की संयुक्त टीमों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। संदिग्ध विस्फोटक के आईईडी होने की पुष्टि के बाद बम निरोधक दस्ते ने उसे नष्ट कर दिया।