Nyay Yatra: जलपाईगुड़ी से आज फिर शुरू होगी राहुल की न्याय यात्रा

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा दो दिन के विश्राम के बाद रविवार दोपहर को फिर से अपने सफर पर निकल पड़ेगी। लोकसभा चुनाव से पहले 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई कांग्रेस की न्याय यात्रा पश्चिम बंगाल में पहुंच चुकी है। राहुल गांधी आज जलपाईगुड़ी से यात्रा के अगले चरण की शुरुआत करने जा रहे हैं। राहुल गांधी की न्याय यात्रा 25 जनवरी की सुबह असम से पश्चिम बंगाल में प्रवेश की थी। कूचबिहार में रोड शो करने के बाद राहुल गांधी दो दिन के ब्रेक के लिए नई दिल्ली रवाना हो गए थे।    

इस बार की यात्रा का आकर्षण हर दिन होने वाली पदयात्रा और ‘डोनेट फॉर न्याय’ अभियान होगा, जिसमें क्यूआर कोड को स्कैन करके प्रति किलोमीटर एक पैसा न्यूनतम की सहायता राशि दान दी जा सकेगी। इसमें सहायता के अनुरूप राहुल गांधी के हस्ताक्षर वाली टी-शर्ट से लेकर एक भव्य किट तक शामिल है, जो कि 67,000 से ज्यादा की सहायता राशि पर प्रमाणपत्र सहित एआईसीसी की ओर से दी जाएगी।

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि पार्टी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के लिए सुचारू मार्ग और राहुल गांधी एवं अन्य नेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित निर्देश दिए जाएं। खरगे ने ममता बनर्जी से कहा, अब यात्रा अगले कुछ दिनों में बंगाल से होकर गुजर रही है। मुझे अवगत कराया गया है कि कुछ शरारती तत्व फिर से यात्रा में परेशानी पैदा कर सकते हैं…मैं आपसे अनुरोध करने के लिए लिख रहा हूं कि आप बंगाल में यात्रा को सुचारू रूप निकालने और राहुल गांधी सहित सभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित निर्देश जारी करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home1/theindi2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471