
मुजफ्फरनगर में दिल्ली-दून हाईवे पर सिसौना के निकट ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठी युवती घायल हो गई। उधर, पोस्टमार्टम के बाद गमगीन माहौल में दोनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
शुक्रवार शाम युवती बढ़ीवाला गांव निवासी ज्योति, भोपा क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी निवासी दो युवक कपिल (26) पुत्र दीपू उर्फ दीपचंद व श्रीकांत (22) पुत्र रंजीत बाइक पर रामपुर तिराहे की ओर से जा रहे थे। इसी दौरान तेजगति से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी थी। हादसे में दोनों युवकों की मौत व युवती घायल हो गई थी। चालक ट्रक सहित फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची रामपुर तिराहा चौकी पुलिस ने युवकों की जेब से मिले कागजात से उनके परिजनों को सूचना दी और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि बाइक गलत साइड पर चलाई जा रही थी। थाना पुलिस ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है।
उधर, बताया गया कि दोनों युवक किसी काम से थाना छपार क्षेत्र के किसी गांव में गए थे। लौटते समय इन दोनों के अलावा बाइक पर एक युवती भी सवार थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ। मृतक युवकों के परिवार में शोक छाया है। मृतक कपिल की शादी ड़ेढ वर्ष पूर्व हुई थी। कपिल के परिवार में पत्नी पूजा व छह माह की पुत्री आरोही, पिता दीपचंद, माता रेखा, भाई अंकित, रोहित व बहन रेशमा हैं। कपिल वेल्डिंग फेब्रिकेटिंग का कार्य करता था। वहीं मृतक श्रीकान्त इंटर की शिक्षा प्राप्त कर चिकित्सा की शिक्षा प्राप्त कर रहा था। उसके परिवार में माता लता, भाई सहदेव का रो-रोकर बुरा हाल है।