
किर्गिस्तान-झिंजियांग सीमा क्षेत्र में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) ने कहा कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6 मापी गई। वहीं, भूकंप के कारण जान-माल की कोई क्षति हुई या नहीं, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज के मुताबिक, भूकंप 10 किमी की गहराई पर था।