उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दंगाइयों और गुंडों को लेकर एक बयान हमेशा सुर्खियों में रहता है- वो कहते हैं जो जिस भाषा में समझेगा, उसी भाषा में समझाएंगे। दूसरी तरफ, बनभूलपुरा में हुए उपद्रव के बाद सीएम पुष्कर धामी ने साफ कहा था कि सरकारी संपत्ति के नुकसान की पाई-पाई दंगाइयों से वसूली जाएगी।
पिछले दो दिन में काशीपुर से लेकर हल्द्वानी तक हुई कार्रवाई साबित करती है कि उप्र के योगी माडल को देवभूमि के धामी ने भी अपना लिया। यानी अपराधियों के लिए उत्तराखंड में कोई जगह नहीं है। काशीपुर की कटोराताल चौकी क्षेत्र में 12 फरवरी को फरदीन नाम के युवक बीएससी की पढ़ाई कर रही हिंदू छात्रा पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया था। हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई थी।
लोगों के एकजुट होने पर बामुश्किल छात्रा की जान बची। जिसके बाद गुरुवार को पुलिस-प्रशासन और निगम की टीम फरार फरदीन के घर पहुंची। बुलडोजर से उसके मकान को गिरा दिया गया।