
यूपी में पश्चिमी विक्षोभ के फिर से सक्रिय होने की वजह से राजधानी समेत कई जिलों में मौसम आज से करवट लेगा। बादलों के साथ तेज हवा और बूंदाबांदी के आसार हैं। मौसम विज्ञानियों ने अगले दो से तीन दिनों के बीच तेज हवा, गरज व चमक के साथ मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की है।
मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं ओले गिरने की भी संभावना है। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से आने वाली नमीयुक्त हवा व क्षोभ मंडलीय पछुवा हवा की प्रतिक्रिया की वजह से मौसम में यह बदलाव आएगा। 22 फरवरी तक मौसम बदला रहेगा।
मौसम का मिजाज सोमवार से बदल जाएगा, बादल छाने के साथ ही बारिश हो सकती है। चार दिन तक बादल छाने के साथ वर्षा के आसार हैं, आंधी भी चल सकती है। रविवार को दिन में तेज धूप निकली, इससे अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। पिछले 10 दिनों से सुबह का तापमान बढ़ने के साथ ही दोपहर में तेज धूप निकल रही है।