
भाजपा ने अठारहवीं लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को जारी की गई प्रत्याशियों की पहली सूची में उत्तर प्रदेश की जिन 51 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की है, उनमें से जीती हुईं 44 सीटों पर सांसद का टिकट नहीं काटा है।
पार्टी ने हारी हुईं 14 लोकसभा सीटों में से सात सीटों के प्रत्याशी भी पहली सूची में घोषित किए हैं। हारी सात सीटों में से श्रावस्ती, अंबेडकरनगर, जौनपुर और नगीना सीटों पर भाजपा ने नए चेहरों को उतारा है तो बाकी तीन पर पुराने प्रत्याशियों पर भरोसा जताया है। प्रत्याशियों के चयन में पिछड़ी जातियों को तरजीह दी गई है।
भाजपा की ओर से घोषित प्रत्याशियों में 21 अन्य पिछड़ा वर्ग, 18 सामान्य वर्ग और 12 अनुसूचित जाति के हैं। पार्टी ने अभी 29 सीटों पर प्रत्याशी नहीं घोषित किए हैं। इनमें दो अपना दल (एस) के पास हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वाराणसी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लखनऊ, स्मृति ईरानी को अमेठी व महेंद्र नाथ पांडेय को चंदौली से प्रत्याशी बनाने के साथ भाजपा ने पहली सूची में छह राज्य मंत्रियों को भी जगह दी है।
केंद्रीय राज्य मंत्रियों में भाजपा ने डा. संजीव बालियान को मुजफ्फरनगर, एसपी सिंह बघेल को आगरा (सुरक्षित), अजय मिश्रा ‘टेनी’ को खीरी, फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति, कौशल किशोर को मोहनलालगंज (सुरक्षित) और भानु प्रताप सिंह वर्मा को जालौन (सुरक्षित) सीट से फिर मैदान में उतारा है।
पहली सूची में सभी सांसदों को फिर टिकट देते हुए भाजपा ने 75 पार वाले फार्मूले को लागू करने से परहेज किया है। श्रावस्ती से भाजपा ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रधान सलाहकार रहे नृपेन्द्र मिश्र के पुत्र साकेत मिश्र को प्रत्याशी बनाया है।
इन्वेस्टमेंट बैंकर के तौर पर करियर शुरू करने वाले साकेत 1994 में भारतीय पुलिस सेवा में चयनित हुए लेकिन वित्तीय क्षेत्र में रुचि होने के कारण उन्होंने आइपीएस से त्यागपत्र देकर फिर बैंकिंग क्षेत्र की पुरानी राह पकड़ी। पिछले लोकसभा चुनाव में उन्हें श्रावस्ती से भाजपा के टिकट का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन भाजपा ने अपने सांसद दद्दन मिश्रा को टिकट थमाया और वह चुनाव हार गए। पिछले वर्ष भाजपा ने साकेत मिश्र को विधान परिषद का मनोनीत सदस्य बनवाया।
अंबेडकरनगर से भाजपा ने हाल ही में बसपा छोड़कर आए सांसद रितेश पांडेय को प्रत्याशी बनाया है। रितेश के पिता राकेश पांडेय अंबेडकरनगर की जलालपुर सीट से सपा विधायक हैं, लेकिन बेटे के भाजपा में शामिल होने के बाद 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव में क्रास वोटिंग करते हुए भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ के पक्ष में मतदान किया था।