
किठौर-परीक्षितगढ़ मार्ग पर बस-ऑल्टो कार की टक्कर हो गई। हादसे में ऑल्टो में सवार तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मंगलवार देर रात करीब दस बजे में किठौर परीक्षितगढ़ मार्ग ओयो होटल के सामने प्राईवेट बस की ऑल्टो कार की भिड़ंत हो गई। बताया गया कि ऑल्टो सवार व्यक्ति अपने साथी को परीक्षितगढ़ में छोड़ कर वापस शाहजहांपुर लौट रहे थे।
टक्कर लगने के बाद ऑल्टो में सवार दीन मोहम्मद पुत्र कुतुबुद्दीन मलिक, शाहवेज पुत्र वाजिद मलिक, उवेश पुत्र नसीम मलिक निवासीगण कस्बा शाहजहांपुर शामिल घायल हो गए।