K Kavitha Arrest: ED कविता को लेकर दिल्ली पहुंची, आज होगी पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को हैदराबाद में बीआरएस एमएलसी के परिसरों पर तलाशी लेने के बाद ईडी ने कविता को पहले हिरासत में लिया था। बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद कविता को लेकर ईडी की टीम दिल्ली रवाना हो गई। देर रात उन्हें दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय लाया गया। ईडी के सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी कविता से दिल्ली में पूछताछ करेंगे। बीआरएस नेता टी हरीश राव ने बताया कि पार्टी ईडी की कार्रवाई के विरोध में शनिवार को सभी विधानसभा क्षेत्रों के मुख्यालयों में विरोध प्रदर्शन करेगी।

तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) के कविता को ईडी की टीम हैदराबाद हवाई अड्डे लेकर पहुंची। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कविता से दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ कर रही है। गिरफ्तारी के बाद ईडी उन्हें दिल्ली ला रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *