
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 700 करोड़ रुपये मूल्य की 102 किलोग्राम से अधिक हेरोइन की जब्ती से जुड़े अटारी ड्रग मामले में दो और मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एनआईए ने एक बयान में बताया कि आरोपी दीपक खुराना उर्फ दीपू पंजाब के फिरोजपुर और अवतार सिंह उर्फ सनी दिल्ली के जामिया नगर का रहने वाला है। इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
एनआईए ने बयान में बताया कि वित्तीय जांच और आरोपियों के सहयोगियों की जांच से पता चला है कि दीपक खुराना न केवल ड्रग डीलर और ड्रग क्वालिटी टेस्टर था, बल्कि ‘ड्रग्स से होने वाली आय’ का हैंडलर भी था। वहीं, अवतार नशीली दवाओं की आय को वैध बनाने में शामिल था। बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किए गए दीपक और अवतार मुख्य आरोपियों रजी हैदर जैदी और शाहिद अहमद उर्फ काजी अब्दुल वदूद के लंबे समय से सहयोगी थे।