राजस्थान चुनाव के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट आज जारी हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी की दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लग सकती है. राजस्थान की 10 लोकसभा सीटों के लिए बीजेपी में मंथन जारी है. जयपुर में हुई बैठक में नाम पर चर्चा हो चुकी है. उसके बाद अब दिल्ली की बैठक में नाम तय होंगे.
वहीं आज देर रात तक नामों की लिस्ट जारी हो सकती है. जयपुर में हुई बैठक में हर सीट के लिए तीन नाम तय किए जा चुके हैं. अब इनपर दिल्ली में मुहर लगने वाली है. कई सीटों पर मंथन हो गया है. वहीं जयपुर, जयपुर ग्रामीण, राजसमंद, दौसा, सवाईमाधोपुर और झुंझुनूं के लिए मामला अभी भी फंसा हुआ है. इन सीटों पर अभी कई नामों को लेकर पेंच है. वहीं दिल्ली में होने वाली बैठक में राजस्थान के सीएम, प्रदेश अध्यक्ष, दोनों डिप्टी सीएम, प्रभारी, दोनों सहप्रभारी इस बैठक में शामिल होंगे. जहां पर 10 सीटों के लिए नामों पर मुहर लगेगी. इसके पहले जब पहली लिस्ट जारी की गई थी तब उसमें राजस्थान के कई और दिग्गज नेता शामिल थे. लेकिन, इस बैठक में इन्ही नेताओं के साथ चर्चा करके नाम फाइनल किया जाएगा. शाम को होने वाली बैठक बाद देर रात तक लिस्ट आ सकती है.