
रामपुर के मिलक में देर रात बड़ा हादसा हो गया। डीजल खत्म होने के बाद सड़क किनारे खड़े किए गए ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में चार की मौके पर ही मौत जबकि आठ लोग घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रामपुर जिले में शनिवार देर रात मिलक बाईपास स्थित हरियाणा-पंजाब ढाबे के पास एक डंपर ने ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी। हादसे में दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, आठ लोग घायल हो गए। घायलों को मिलक के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद डंपर चालक फरार हो गया।