
होली के दिन अलग-अलग जगहों से हादसे की खबरें सामने आई हैं। तपोवन क्षेत्र में गंगा में नहाते समय चार युवक डूब गए। जिनमें से दो युवकों के शव एसडीआरएफ ने बरामद कर लिए हैं। तपोवन क्षेत्र में साईं घाट पर नहाने के दौरान पैर फिसलने से निखिल (30) निवासी बठिंडा, पंजाब तेज बहाव की चपेट में आकर बह गया। वहीं निम बीच पर नहाते समय अक्षय (30) निवासी करनाल, हरियाणा भी गंगा की तेज बहाव की चपेट में आने से बह गया। दोनों युवक यहां अपने दोस्तो के साथ आए थे।
नीर गड्डू के समीप गंगा में नहा रहा युवक सुरेंद्र निवासी ग्वाल गांव टिहरी भी गहरे पानी में उतरने के कारण डूब गया। सुरेंद्र यहां एक कंपनी में कुक का काम करता था। वहीं शहर के मायाकुंड क्षेत्र में भी एक युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गई।