
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार से चुनाव अभियान को लेकर पूरी तरह से सक्रिय नजर आएंगे। चुनावी रैलियों से पहले मुख्यमंत्री प्रबुद्ध सम्मेलनों के जरिये अलग-अलग जिलों में लोगों से संवाद करेंगे और सरकार के कामकाज का लेखा-जोखा साझा करेंगे। 27 से 31 मार्च तक 15 जिलों में प्रस्तावित सम्मेलनों के माध्यम से मुख्यमंत्री भाजपा के लिए चुनावी जमीन तैयार करेंगे।
मुख्यमंत्री के प्रबुद्ध सम्मेलनों की शुरुआत 27 मार्च को मथुरा, मेरठ और गाजियाबाद से होगी। वहीं, 28 मार्च को बिजनौर, मुरादाबाद और अमरोहा में उनका कार्यक्रम प्रस्तावित है। 29 मार्च को शामली, मुजफ्फरनगर व सहारनपुर और 30 मार्च को मुख्यमंत्री बागपत (मोदीनगर), बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर के प्रबुद्ध सम्मेलन में लोगों से संवाद करेंगे।