
दिल्ली के कथित शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सोमवार को तिहाड़ जेल भेज दिया गया. जेल के अधिकारी के अनुसार, उन्हें जेल नंबर-2 की एक कोठरी में रखा गया है. वहीं अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल कम होने के चलते उन्हें चिकित्सकों की सलाह पर दवाइयां दी गई हैं. वहीं सूत्रों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल को रात में घर का खाना खाने को दिया गया. कोर्ट के ऑर्डर के अनुसार, जब तक वे न्यायिक हिरासत में हैं, घर का खाना खा सकते हैं.
जेल के नियमों के अनुसार कैदी से 10 लोग मिल सकते हैं. उनका नाम वहां लिखवाना पड़ता है. अरविंद केजरीवाल की तरफ से 6 नाम लिखवाए गए हैं. उन्होंने पत्नी सुनीता केजरीवाल, बेटा पुलकित, बेटी हर्षिता के अलावा दोस्त संदीप पाठक, दोस्त विभव और एक अन्य दोस्त का नाम लिखवाया है. ये सभी केजरीवाल से जेल के अंदर मिलने जा सकेंगे.
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल भेजते हुए कुछ छूट भी दी है. केजरीवाल बोतलबंद पीने का पानी पी सकेंगे. इसके अलावा शुवर लेवल कम हो जाने पर उन्हें टॉफी भी दी जा सकेगी.
जेल के अंदर अरविंद अरविंद केजरीवाल किताबें भी पढ़ सकेंगे. इसके साथ ही टीवी भी देख पाएंगे. इसके अलावा डायबिटिक होने की वजह से उनका रोजाना चेकअप भी किया जाएगा.