
ताइवान में बुधवार को आए 25 वर्ष के सबसे शक्तिशाली भूकंप के झटकों ने लोगों को झकझोर दिया। सुबह आठ बजे 7.4 की तीव्रता से आए भूकंप से अब तक नौ लोगों की जान गई है और 900 से अधिक लोग घायल हैं। वहीं, 50 होटल कर्मचारी लापता हैं, जबकि 77 लोग चट्टानी सुरंगों व इमारतों में फंस हुए हैं।
भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी के कुछ देर बाद वापल ले ली गई, हालांकि जापान के तटों पर ऊंची लहरें उठती देगी गईं। घटना के बाद बचावकर्मी लोगों को सुरक्षित निकलने में जुटे हैं। भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर डाले पोस्ट में ताइवान में भूकंप पीडि़तों के प्रति संवेदना जताते हुए कहा कि भारत इस विपत्ति की घड़ी में ताइवान के लोगों के साथ मजबूती से खड़ा है।