
कालकाजी में वर्ष 1989 में कारोबारी के घर डकैती डालने वाले एक आरोपी को शाहदरा थाना पुलिस ने 35 साल बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान किशनपाल उर्फ कुशलपाल उर्फ पप्पू उर्फ ठाकुर (75) के रूप में हुई है। किशनपाल ने सात अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। एक आरोपी की मृत्यु हो गई थी जबकि किशनपाल फरार था। शाहदरा जिला पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना कालकाजी थाना पुलिस को दी है।
शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी के अनुसार, शाहदरा थाना प्रभारी कन्हैया लाल यादव को खबर मिली थी कि डकैती का आरोपी कायमगंज, फर्रुखाबाद में छिपा है। फौरन हवलदार गजेंद्र कुमार और सचिन कुमार की टीम को कायमगंज भेज दिया गया। कई दिनों की पड़ताल के बाद टीम ने आरोपी को गंगा दरवाजे से दबोच लिया।