
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। यहां के लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह बस और ट्रक की टक्कर हो गई। कुशीनगर से हापुड़ जा रही बस सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी, जिससे मेरठ की महिला यात्री की मृत्यु हो गई। जबकि 12 से अधिक घायल हो गए। पांच की हालत गंभीर है। ट्रक व बस चालक भाग गए।
पडरौना डिपो की रोडवेज बस 33 सवारी लेकर कुशीनगर से हापुड़ जा रही थी। सुबह तिलहर पहुंचने पर हाईवे किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। इस टक्कर में मेरठ की महिला यात्री की मौके पर ही मौत हो गई।
इस दुर्घटना में मेरठ के थाना दोराला के ग्राम मंडोरा निवासी अंजू रानी की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घायल उधम सिंह नगर निवासी महात्मा गुप्ता, पडरौना के खजुरिया निवासी सुहासन, बदायूं के बिसौली निवासी शालू, उनकी तीन माह की बेटी व बस परिचालक कुशीनगर के रामकोला निवासी रवि कुमार शर्मा को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।