
किसानों की रिहाई की मांग पर अड़े संगठनों ने शंभू में सातवें दिन मंगलवार को भी रेलवे ट्रैक जाम रखा। इस कारण फिरोजपुर मंडल की 45 ट्रेनें रद्द रहीं, जबकि 60 के रूट बदले गए। अंबाला मंडल की बात करें तो यहां 68 ट्रेनें रद्द रहीं और 74 के मार्ग बदले गए। वहीं, बीकानेर मंडल की हरियाणा से गुजरने वालीं 11 गाड़ियों को रद्द किया गया। इस तरह कुल 124 गाड़ियां मंगलवार को रद्द रहीं, जबकि 134 को मार्ग बदलकर रवाना किया गया।
किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने साफ किया कि आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक नवदीप सिंह, अनीश खटकड़ और गुरकीरत सिंह को रिहा नहीं किया जाता। किसानों को जबरन फंसाया गया है। किसान नहीं चाहते थे कि रेल ट्रैक जाम किया जाए, लेकिन उन्हें ऐसा करने के लिए मजबूर किया गया है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि किसान 13 फरवरी से अपनी मांगों को लेकर बॉर्डरों पर बैठे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों की ओर ध्यान ही नहीं दे रही है।