
लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण का मतदान सोमवार, 13 मई को होगा। इस चरण में यूपी की 13 सीटों पर वोटिंग होगी। भारतीय जनता पार्टी के सामने इस चरण में अपना पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौती रहेगी। क्योंकि 2019 में बीजेपी ने इन सभी 13 सीटों पर जीत हासिल की थी। खास बात यह रही कि इन 13 सीटों में से नौ पर बीजेपी ने 32 फीसदी के वोट शेयर के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी।
इस बार मुकाबला कड़ा है। कन्नौज सीट से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव चुनावी मैदान में हैं। पिछले चुनाव में बीजेपी के सुब्रत पाठक ने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल को हराया था। इस चरण में केंद्रीय राज्य मंत्री अजयकुमार मिश्रा ‘टेनी’ सहित कई दिग्गज चुनावी मैदान में हैं। कन्नौज, सीतापुर, इटावा और मिश्रिख ये ऐसी लोकसभा सीटें हैं, जहां बीजेपी जीत के लिए पूरा दमखम लगाना चाहेगी। क्योंकि 2019 के चुनाव में इन सीटों पर बीजेपी ने कम अंतर से जीत दर्ज की थी।
कन्नौज लोकसभा सीट पर 2019 में डिंपल यादव चुनाव हार गई थीं। बीजेपी के सुब्रत पाठक ने उन्हें हराया था, लेकिन हार का अंतर सिर्फ 13 हजार था। इस बार यहां सियासी घमासान दिलचस्प है। इस सीट पर 2019 से बीजेपी ने अपनी पकड़ मजबूत की है। लेकिन इससे पहले यह सीट 21 वर्षों से सपा का अभेद्य दुर्ग मानी जाती थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और सपा के बीच था। लेकिन इस बार बसपा प्रत्याशी इमरान बिन जफर ने सपा के लिए चुनौती खड़ी कर दी है।